श्री पीपा क्षत्रिय समाज का सामूहिक विवाह संपन्न

Spread the love

श्री समस्त पीपा क्षत्रिय समाज का 21 वां सामूहिक विवाह समारोह मंगलवार कार्तिक सुदी ग्यारस तुलसा ग्यारस को राधाकृष्णन पुरम योजना प्रशासनिक भवन के सामने लहरिया रिसोर्ट के पास आयोजित हुआ । अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने बताया कि समारोह को लेकर आज प्रातः समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में समाजसेवी सुरेंद्र गोयल द्वारा गणेश पूजन कर विधिवत सामूहिक विवाह समारोह का शुभारम्भ किया गया। न्याति के तत्वावधान में यह 21वां सामूहिक विवाह समारोह है। इसको लेकर समाज के लोगों में जबर्दस्त उत्साह रहा ।
सचिव नरेश सोलंकी ने बताया की इस बार 34 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें!सामूहिक विवाह के सभी कार्यक्रम दिन में आयोजित किये गए ।बारात प्रातः 9 बाबा रामदेव रिसोर्ट से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई । इसमें वर पक्ष के लोग शामिल होकर विशाल बारात के साथ विवाह स्थल पहुंचे। सवा ग्यारह बजे समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति कार्यकारिणी सदस्यों सहित कन्या पक्ष के परिजनों द्वारा बारात का स्वागत किया गया ।वरमाला की रस्म के बाद पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन होआ । सांय सवा चार बजे वर-वधू को समारोह पूर्वक विदाई दी गई । इस सामूहिक विवाह समारोह में जोधपुर सहित बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, पाली,पोकरण, नागौर, शेरगढ़, ब्यावर, अहमदाबाद, जयपुर ,चैनई , बैंगलोर के लोग शामिल हुए । करीब आठ हजार लोगों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था रखी गई! वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल गोयल, उपाध्यक्ष लिखमाराम परिहार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमल गोयल, सहसचिव अनोपचन्द चावड़ा, उपकोषाध्यक्ष प्रेम कुमार चौहान , कार्यकारिणी सदस्य आज्ञा राम टांक, मोहनलाल सोलंकी,दिलीप सोलंकी, नरेंद्र कुमार सोलंकी,दुर्गाराम पंवार, सियाराम पवार,गजेंद्र चौहान तथा पृथ्वीराज चौहान द्वारा अलग अलग व्यवस्थाएं की गई ।नवविवाहित वर वधु को सामाजिक कार्यकर्ता विजयलक्ष्मी गोयल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई! साथी पति एक बार वधु को तुलसी का पौधा भेंट किया गया!ट्रस्ट कार्यकारिणी व समाज बंधुओ के द्वारा नववाहित जोड़ों को उपहार भी भेंट किए गए! नवविवाहितो को आशीर्वाद देने शहर विधायक अतुल भंसाली सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी अतिरिक्त महाधिवक्ता नाथू सिंह राठौड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी पूर्व महापौर घनश्याम ओझा आदि भी शहर के गण मान्य व्यक्तियों के द्वारा भी आशीर्वाद दिया गया! सामूहिक विवाह समारोह में पूर्व अध्यक्ष भीमराज राखेचा नरेंद्र चौहान, भंवरलाल दहिया हस्तीमल चावडा, जयप्रकाश राखेचा पूर्व सचिव संजय सोलंकी अशोक गोयल कब्बूलाल दहिया ने भी कार्यक्रम को यशस्वी बनाने में सहयोग प्रदान किया

नरेश सोलंकी
सचिव

img 20241112 wa0083679268851140130586
img 20241112 wa00826191950207530350990
img 20241112 wa00816831412285777163180
img 20241112 wa0080572695693663450120

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *