श्री प्रत्यक्ष महावीर बालाजी मंदिर में बालाजी को लगाया गया अन्नकूट का भोग

Spread the love

जोधपुर सिवांची गेट स्थित प्राचीन मंदिर
श्री प्रत्यक्ष महावीर बालाजी मंदिर मे प्रत्यक्ष महावीर बालाजी को अन्नकूट के रूप मैं 56 भोग जिसमें 200 से अधिक व्यंजनों का भोग लगाया गया । बालाजी के मंदिर को भव्य फूल मंडली से भी सजाया गया । मंदिर समिति के लोकेन्द्र वैष्णव ने बताया कि महाआरती पुजारी भगवान दास वैष्णव के सानिध्य मैं कनु भाई,गोपी किशन वैष्णव,लक्ष्मीनारायण,रमेश गहलोत,सुरेश भाटी, वासुदेव व्यास ने की । आरती के पश्चात बालाजी के सभी भक्तों में प्रसादी का वितरण किया गया ।बालाजी मंदिर में हुए इस भव्य आयोजन में नकुल परिहार,धुर्व शर्मा,गोविंद सिंह पुलकित का सहयोग रहा ।

img 20241112 wa00677575718936346448222
img 20241112 wa00706637536475175202608

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *