चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में आगजनी की घटना पर तत्काल पहुंचेगी दमकल

Spread the love

  • आमजन की सुविधा के लिए नया फायर स्टेशन किया गया स्थापित

जोधपुर, 12 नवंबर।

शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र वासियों की सुविधा एवं मांग को देखते हुए नगर निगम दक्षिण ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक नया फायर स्टेशन स्थापित किया है । मंगलवार को फायर स्टेशन की शुरुआत कर दी गई और तीन अग्निशमन वाहन तैनात किए गए हैं। आयुक्त दक्षिण टी शुभ मंगला ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बढती हुई अग्निदुर्घटनाओं व आपात घटनाओं पर काबू पाने व जन-धन की क्षति को रोकने के लिए लंबे समय से फायर स्टेशन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस क्षेत्र के आसपास कोई फायर स्टेशन नही होने से आगजनी की घटनाओं पर दमकल आने में समय लगता है। इस समस्या को देखते हुए नगर निगम दक्षिण ने आपात घटनाओं को रोकथाम के लिए खसरा नम्बर 860/751 अणदाराम स्कूल के पास, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में नया फायर स्टेशन स्थापित किया गया है। फायर स्टेशन पर तीन दमकल एवं आवश्यक स्टाफ 24×7 तैनात रहेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *