बालोतरा : पचपदरा में बालकनी गिरी, दो की मौत, भोजनशाला के बाहर हुआ हादसा, मौके पर, मची अफरा तफरी
भोजनशाला की बालकनी ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। मामला बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र का है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:10 बजे की है। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी फैल गई। हादसा पचपदरा शहर के तेरापंथ भवन के सामने स्थित भोजनशाला के बाहर हुआ। जहां बालकनी अचानक ढह गई। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर सैंकडों की संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पचपदरा पुलिस ने मौका मुआयना किया। शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मौके पर जुटे लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
