दौसा में रोड़ शो के दौरान सीएम ने राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियों के नाम पर जनता से की वोट की अपील

Spread the love

दौसा (रंजन दईया): मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दौसा उपचुनाव में रविवार को भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में रोड़ शो किया और इस दौरान राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियां व योजनाएं जनता को बताकर मत व पूरे समर्थन की अपील की। इस दौरान सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल, गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.राजीव शर्मा सांगानेर, कई विधायक, युवा नेता अजय बुद्धि राम लहरी, नरसी किराड, मुकेश प्रजापति आदि भाजपा नेता मौजूद रहे। दौसा में बरकत स्टेच्यु, कटला, रेलवे स्टेशन, गांधी तिराहे होकर हुए चुनावी रोड़ शो के दौरान सीएम जनता से रूबरू हुए और इस दौरान लोगों ने सीएम व भाजपा नेताओं का स्वागत भी किया। सीएम शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के लिए राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियों के नाम पर जनता से वोट की अपील की। इससे पूर्व हेलीपैड पर भी सीएम का स्वागत किया गया।

img 20241110 wa0073299965345146858979

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *