टिकट चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ जैसी सुविधाएं मिलनी जरूरी-परिहार
-टिकट चेकिंग स्टाफ का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर,10 अक्टूबर।नार्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉई यूनियन के जोनल अध्यक्ष मनोज कुमार परिहार ने कहा कि आने वाले समय में रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ को भी रनिंग स्टाफ का दर्जा दिलाने के रेलवे बोर्ड स्तर पर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
परिहार जो यूनियन के मंडल मंत्री भी है,रविवार को टिकट चेकिंग स्टाफ की ओर से यूनियन कार्यालय में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टिकट चेकिंग स्टाफ रेलवे का फ्रंटलाइन स्टाफ है जो रेलवे की छवि आम यात्रियों में बेहतर बनाने का काम भी करता है इसलिए इनकी सुविधाएं भी रनिंग स्टाफ जैसी होनी जरूरी है।
कार्यक्रम में यूनियन के मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने कहा कि यूनियन द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन और ओल्ड पेंशन स्कीम की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और यूनियन कर्मचारियों के हक के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
इस अवसर पर सीटीआई गणपत सिंह चौधरी,प्रकाश चौधरी, प्रेमसिंह,संदीप मीणा, पदम सिंह राठौड़,देवीलाल चौहान,विक्रम सिंह भाटी,आशा खींची, विजया व्यास,परमानंद गुर्जर,अशोक सिंह मेड़तिया व रवि प्रजापत ने अपने संबोधन में यूनियन को आगामी चुनावों में भारी बहुमत से मान्यता दिलाने की कर्मचारियों से अपील की।
