एक शाम मेरे श्याम के नाम “विश्वास संकीर्तन” का आयोजन: गायिका परविंदर पलक के भजनों पर झूम उठें श्रोता
बालोतरा। श्रद्धा और भक्ति के भाव से ओतप्रोत एक शाम मेरे श्याम के नाम “विश्वास संकीर्तन” का भव्य आयोजन शुक्रवार को श्री वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में किया गया। श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बालोतरा की ओर से आयोजित इस संकीर्तन में अतिथि के रूप में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शिरकत की। समिति अध्यक्ष अमित सेतिया ने बताया कि बाबा के इस भव्य संकीर्तन का आगाज देशी भजनों के कलाकार अशोक प्रजापत ने गणपति वंदना और गुरु वंदना के साथ आगाज किया। उसके बाद हरियाणा फतेहाबाद की श्याम जगत की गायिका परविंदर पलक ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिसको सुनकर श्रद्धालुओं के भाव प्रकट हुए। वहीं इसके बाद सूर्यनगरी जोधपुर के शुभम् पारिक ने भाव के भजनों के साथ बाबा की धमाल प्रस्तुतियां दी। मीडिया प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के साक्षात दर्शन किए।
सचिव सुमित संचेती ने संकीर्तन के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बालोतरा की पुण्य धरा पर श्री सर्व सुख सेवा धाम फाउंडेशन द्वारा बाबा खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी और राम दरबार का भव्य मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है। जो पूरे संभाग में इतिहास रचेगा।
संकीर्तन के बाद बाबा खाटूश्यामजी की आरती कर भोग लगाया गया, उसके बाद सभी भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर उत्तमसिंह राजपुरोहित, पूनमचंद सुथार, निर्मल लुंकड़, अनूप शर्मा, गुड्डू चारण, बजरंग प्रजापत, नरेश शर्मा, मनीष लालवाणी सहित हजारों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहें।
