अणुव्रत अधिवेशन के तीन दिवसीय अमृतम अधिवेशन का 8 नवंबर को ‌विघीवत शुभारंभ हुआ ।

Spread the love

सूरत में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के मंगल सानिध्य की में आयोजित हो रहे अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के 75वे वार्षिक अधिवेशन अमृतम में आचार्य श्री ने फरमाया कि अणुव्रत आंदोलन अपने 75 वर्ष की सफलतम यात्रा के साथ अहिंसा, सांप्रदायिक सौहार्द व्यसन मुक्ति ,प्रमाणिकता नैतिकता एवं पर्यावरण की शुद्धि के साथ विभिन्न सोपनो के साथ कार्य कर मानव मात्र में जन चेतना का विशिष्ठ कार्य कर रहा है । अधिवेशन के अन्तर्गत 7 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधिपति श्री दलवीर सिंह भंडारी को अणुव्रत पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं 8 नवंबर को प्रसिद्ध उद्योगपति के एल जैन को अणुव्रत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नगर की अध्यक्षता में एवं महासचिव भीकम चन्द सुराणा के नेतृत्व में आयोजित हो रहे अधिवेशन के पूर्व 7 नवंबर को कार्य समिति की विशेष कार्यकारी समिति बैठक संपन्न हुई जिसमें वार्षिक गतिविधियों के साथ कार्य समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया इसमें बालोतरा से राष्ट्रीय सह मंत्री ओम प्रकाश बांठिया को सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय सह मंत्री ओम प्रकाश बांठिया बताया कि 8 नवंबर को प्रारंभ हुए अधिवेशन के प्रथम दिन झंडारोहन, अणुव्रत गीत के साथ, महावीर समोसरण में आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल सानिध्य में विशेष प्रवचन आयोजन हुआ तथा कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हाल में तीन दिवसीय अधिवेशन के विभिन्न सत्रों का शुभारंभ हुआ ,जिसमें भारत के विभिन्न अणु व्रत समितियां एवं मंचों के सदस्य ने भाग ले रहे हैं, जिसमें बालोतरा, जसोल ,पाली ,जोधपुर सहित मारवाड़ संभाग के भी सदस्य भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय सह मंत्री ओम प्रकाश बांठिया ने ने अधिवेशन के दौरान न्यायमूर्ति दलवीर सिंह भण्डारी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति के एल जैन को मारवाड़ क्षेत्र सिवांची मालानी की ओर से बधाई देते हुए स्वागत सम्मान किया।

अभियान का

img 20241109 wa00365463391054053586249

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *