समाजसेवी मोहित पंचोली की कार्यशैली ही उनकी एक अलग पहचान है
झांसी! पुलिया नंबर 9 निवासी युवा जोश नई सोच के समाजसेवी मोहित पिंचोली जी की एक अलग ही पहचान है, वे दिन रात कही से भी गुजरे तो वह अपनी पैनी नजर से आसपास की उन समस्याओं पर नजर डालते हैं जो प्रत्येक जनमानस के हक और अधिकार है जैसे हेडपंप, बीमार पशु, मृत पशु, टूटी फूटी पेयजल पाइपलाइन , पुलिया, नाली, मच्छरों की समस्या से निदान हेतु फोगिंग, मलेरिया की दवाई का छिड़काव, स्ट्रीट लाइट, जैसी अन्य समस्याओं का समाधान कराना युवा साथी का शौक बन गया है इस युवा साथी का उद्देश्य है कि प्रत्येक जनमानस का भला हो इसी कारण क्षेत्र की जनता उसे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कॉल करते हैं और अपनी समस्या बताते हैं जिसका निराकरण वह अपने स्तर से संबंधित विभागों को सूचित करके करता है, मोहित का कहना है कि व्यक्ति की पहचान नाम से नहीं उसके काम से होनी चाहिए, इसीलिए हर क्षेत्र में एक ऐसा ही समाजसेवी होना चाहिए जो निशुल्क जन मानस की समस्याओं का समाधान करें
