किटी क्लब किया गठित सुरभि यादव बनीं प्रेसीडेंट

Spread the love

झांसी! साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किटी क्लब का गठन किया गया है विनीता श्रीवास्तव ने झांसी की महिलाओं के साथ किटी क्लब का गठन किया है बता दें कि सुरभि यादव को सर्वसम्मति से क्लब का प्रेसीडेंट चुना गया है 12 सदस्य भी बनाए गए हैं चयन के बाद सभी ने शपथ ली की वे देश के एकता और अखंडता के लिए कार्य करेंगी क्लब की ओर से झांसी के निजी होटल में प्रेसिडेंट के अलावा अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई गई किटी क्लब की सभी सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर पर Founder विनीता श्रीवास्तव, co founder रश्मि श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट सुरभि यादव, पूर्व प्रेसिडेंट रश्मि दीक्षित, निशि पांडे , नीलम व्यास, संध्या खरे, सीमा श्रीवास्तव, सचिव मीना रैयक्वार, सुषमा खरे, सुमन, संध्या कौशिक, करुणा शर्मा क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे

img 20241109 wa00347377579321108176913

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *