रथ पर होकर सवार सूर्य देव आए आपके द्वार:समाज सेविका किरण सिंह

Spread the love

झांसी । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर समाज सेविका किरण सिंह व गीता देवी ने पूरे देश वासियों को छठ पर्व की बधाई दी और कहा कि छठ पूजा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि यह सामाजिक व सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है।यह त्यौहार हमें प्रकृति की शक्ति का सम्मान करने और इसे संरक्षित करने की प्रेरणा देता है। इसी बीच पत्रकार रितेश कुमार सिंह ने बताया कि यह त्यौहार हमारे घर हमारी माता जी कई साल से कर रही थी लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर स्वास्थ्य सही न होने के कारण उन्होंने इस बार अपने परिवार की बहु गीता देवी को करने को कहा और घर की परम्परा को बरकार रखा। इसके उपरांत सुजेन सिंह की धर्म पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि छठ पूजा एक प्राचीन और पवित्र त्यौहार है जो सूर्य देवता और छठी मईया को समर्पित होता है।छठ पूजा का मुख्य उद्देश्य सूर्य देवता की उपासना करना और उनसे जीवन , स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियों की कामना करना होता है। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हु जो इस व्रत को करने का मौका परिवार द्वारा मिला और छठ के इस पर्व पर पूरे देश वाशियो को उगते सूरज से मिले संतोष की कला व ढलते से आपको और आपके परिवार को मिले नव दिशा। सुनीता देवी के साथ छठ पूजा स्थल पर आरती देवी,अंकिता,मीना देवी, संध्या देवी, रेनु सिंह,पुनीता, राधिका सिंह,सौम्या सिंह सहित आदि भक्तगण उपस्थित रहें।

img 20241108 wa00346447753527854170816

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *