इलाइट चौराहे पर तिब्बती मार्केट का सज गया गर्म कपड़ों का बाजार

Spread the love

झांसी। झांसी के इलाइट चौराहे पर तिब्बती मार्केट का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंजीनियर विजय कुमार सरावगी एवं श्रीमती सुषमा सरावगी ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा है कि तिब्बती मार्केट में गर्म कपड़ों के नए डिजाइन की जैकेट आदि उपलब्ध है ठंड शुरू होते ही गर्म कपड़ों का बाजार सजने लगा है, तिब्बती बाजार में भी नए डिजाइन और स्टाइलिश जैकेट, शॉल,कुर्ती और हुडी के अलावा स्वेटर और बच्चों के लिए भी ढेरों डिजाइन उपलब्ध हैं तिब्बत बाजार इलाइट चौराहे पर सजा है। लोग हर साल इसका इंतजार करते हैं। डिजाइन और क्वालिटी के मामले में लोगों की भीड़ यहां हर बार जुड़ती है मखमल जैकेट और स्वेटर महिलाओं को आकर्षित कर रही बुने हुए मफलर, मोजे लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा मोजे लोगों को लुभा रहे हैं।

img 20241105 wa00282272257019291489138

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *