टिकट चेकिंग टीम ने 1.63 करोड़ रू. का जुर्माना वसूला

Spread the love

झाँसी | यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित झाँसी रेल मंडल द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही हैं। मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में चल रही टिकट चेकिंग के कार्य में वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम द्वारा अक्टूबर माह में रु.1.63 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। झाँसी रेल मंडल मे अनियमित यात्री, बिना टिकट यात्री, बिना बुक्ड लगेज, धुम्रपान तथा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को न सिर्फ रोकने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि विभिन्न आय स्रोतों से अधिक से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है I
उल्लेखनीय है की वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने अक्टूबर 2024 में बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक्ड लगेज, धुम्रपान तथा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से जुर्माना स्वरूप रु. 1.63 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट/ अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके । सभी यात्रियों से अनुरोध किया जाता है की वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे।

img 20241105 wa00304696987640330363865

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *