जयपुर के रास्ते जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन आज से-आवागमन में ट्रेन के तीन ट्रिप होंगे-जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को चलेगी
जोधपुर,3 अक्टूबर। रेलवे द्वारा त्योहार पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमवार से जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का तीन ट्रिप के लिए संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 04809,जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 4 से 18 नवंबर तक तीन ट्रिप जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को शाम 4.30 बजे प्रस्थान कर जयपुर के रास्ते मंगलवार शाम 6.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 04810,बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 5 से 19 नवंबर तक तीन ट्रिप बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 8 बजे प्रस्थान कर जयपुर के रास्ते बुधवार रात्रि 9.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 1 सेकंड एसी,4 थर्ड एसी,10 स्लीपर,4 जनरल व 2 गार्ड सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना,कुचामन सिटी,नावां सिटी,फुलेरा,जयपुर,सवाई माधोपुर,कोटा,रामगंज मंडी,भवानी मंडी,रतलाम,दाहोद,गोधरा,वडोदरा,सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।