भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य शुभारंभ
झाँसी – श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम पर खातीबाबा प्रेमनगर में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का मंगल कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा भारत माता मंदिर दीनदयाल नगर से प्रारंभ हुई जो सम्पूर्ण खातीबाबा क्षेत्र में भ्रमण उपरांत कार्यक्रम स्थल पर पहुँची व मंगल कलश यात्रा में बग्गी,ढोल,डी.जे. के साथ माताएं मंगल कलश यात्रा लेकर चल रही थी उसके बाद प्रथम दिवस की कथा का भागवत पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस कथा श्रवण कराते हुए अंतराष्ट्रीय कथा व्यास पूज्य जगतगुरु स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज श्री हरिधाम पीठ अयोध्या धाम ने भागवत महत्व की कथा श्रवण कराते हुए कहा कि कलयुग में भागवत साक्षात कृष्ण है। भागवत दर्शन कृष्ण दर्शन है। भागवत श्रवण से शरीर शुद्ध एवं आत्मा की मोक्ष की प्राप्ति होती है। सर्वप्रथम भागवत पूजन मुख्य परीक्षित श्रीमती उर्मिला श्री रामस्वरूप गुप्ता ने किया। पूज्य जगतगुरु स्वामी महाराज जी का अभिवादन एवं स्वागत सम्बोधन मुख्य संयोजक आचार्य पं.विनोद चतुर्वेदी जी महाराज महंत श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम झाँसी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पं.मैथिलीशरण मुदगिल,पं.अनिल सुडेले,रामआसरे गुप्ता,ए.के.सोनी,पियूष रावत,इंजी.शशिकांत दिवेदी,रामबाबू यादव नन्ना,पं.विनोद अवस्थी,बृजेन्द्र श्रीवास्तव,राम कुशवाहा,वीरेंद्र कुशवाहा(खातीबाबा),अभिषेक पाठक,नरेंद्र किशोर नीलू सभासद,पं.नितिन चतुर्वेदी,पं.प्रवीण शास्त्री,आलोक शास्त्री,वेद शास्त्री,संतोष अंजनी आदि उपस्थित रहे व कार्यक्रम में संत रूप में सखी के हनुमान मंदिर के युवराज महंत पूज्य अर्पित दास जी महाराज भी पधारे तथा कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया। अंत मे सभी का आभार धर्मगुरु आचार्य पं.विनोद चतुर्वेदी जी महाराज ने किया।
