भोजवाल समाज के सभी उप 64 वर्गो को लेकर लखनऊ में भोजवाल महाकुंभ का किया जायेगा आयोजन।

Spread the love

लखनऊ। आने वाली तारीख़, 10 नवंबर 2024 को लखनऊ में होगा भोजवाल महाकुंभ भोपाल समाज के हितों को लेकर होगी चर्चा भोजवाल महाकुंभ द्वारा आयोजित राजनीतिक अधिकार भोजवाल महाकुंभ भुर्जी / भोजवाल समाज के सभी उप 64 वर्गो को लेकर 10 नवंबर दिन रविवार स्थान गांधी भवन प्रेछाग्रह ग्रह कैसरबाग लखनऊ में भोजवाल समाज के महाकुंभ आयोजन हो रहा है इस महाकुंभ में भोजवाल समाज अपने हक और अधिकारों को लेकर चर्चा करेगा साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार से अपने समाज के लिए मांग भी करेगा कि उसे सर्वाधिक पिछला वर्ग में रखकर भोजवाल समाज का विकास किया जाए। भोजवाल सरनेम को सरकारी ग़जट में प्रकाशित किया जाए और भोजवाल समाज की सामाजिक जनगणना कराई जाए ताकि उत्तर प्रदेश में रहने वाले लगभग एक करोड़ भोजवाल समाज के लोगों की जनगणना हो सके। भोजवाल समाज पिछले 2 वर्षों से लगातार महाकुंभ करता चला रहा है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश सहित लगभग देश के 16 राज्यों के भोजवाल समाज के लोगों ने अपने नाम के आगे भोजवाल सरनेम लगाने की मान्यता प्रदान की है। इस महाकुंभ में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड, राजस्थान नागालैंड, तेलंगाना, गुजरात, पंजाब, मणिपुर से भी भोजवाल समाज के लोग इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

img 20241103 wa00456123698948986703957

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *