बुदेली सपूत राज शांडिल्य का बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा किया गया नागरिक अभिनंदन।

Spread the love


झांसी! फिल्म निर्माता एवं डायरेक्टर राज शांडिल्य का बुन्देलखण्ड से प्रेम किसी से छुपा नहीं हैं। शांडिल्य के द्वारा बनाई गई फिल्मों मे बुंदेलखंड में भी शूटिंग की गई। स्थानीय कलाकारों को फिल्मों में रोलदिए गए।
शांडिल्य ने अपनी फिल्म ” विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ” की रिलीज पर खिलौना सिनेमा में खुल कर बुन्देलखण्ड राज्य का समर्थन करते हुए कहा कि अपनी आगामी फिल्म के प्रारम्भ में अब बुन्देलखण्ड नजर आएगा , उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में लाखो की संख्या में बुंदेलखंड के लोग महाराष्ट्र आकर दर दर की ठोकरें खाते घूमते नजर आते है जो कष्टप्रद लगता है।
शांडिल्य ने कहा की बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए जब भी और जहां भी उनकी आवश्यकता है होगी वो सदैव तैयार रहेंगे।
स.पा.नेता चंद्रपाल सिंह ने बुंदेलखंड राज्य की महत्वता पर बल देते हुए कहा कि वे बुंदेलखंड राज्य के समर्थक थे, हैं और रहेगें। उन्होंने राज्य शांडिल्य द्वारा बनाई गई पिक्चर में दिए गए संदेश की प्रशंसा की एवं कहा कि वे शांडिल्य को पूरा सहयोग करेंगे।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के निर्माता राज्य शांडिल्य का पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने नागरिक अभिनंदन करते हुए कहा की बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण वक्त की आवश्यकता हैं केन्द्र सरकार को पहल कर शीघ्र बनाए। उन्होंने राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित एवं बनाई गई पिक्चर को एक बार सभी को अवश्य देखना चाहिए क्योंकि जिस तरह का अश्लील वीडियो बना कर गलती कर ली जाती है उससे क्यो बचा जाए ये प्रदर्शित किया गया है। इतने अच्छे संदेश की पिक्चर बनाने के लिए बधाई दी एवं कहा की झांसी के जीतू को पिक्चर में पुलिस वाले का रोल देकर सराहनीय कार्य किया है।
खिलौना सिनेमा में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की ओर से मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, बुंदेलखंड क्रांति दल के अध्यक्ष सत्येंद्र पाल, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के महामंत्री दिनेश भार्गव, बुंदेलखंड राज्य निर्माण सेना के अध्यक्ष संजय शर्मा, हमीदा अंजुम , कुंवर बहादुर आदिम, अनिल रायकवार,हनीफ खान, गिरजा शंकर राय, अनुराग मिश्रा, गोलू ठाकुर प्रदीप झा, नरेश वर्मा आदि ने कसम राम की खाते है, बुंदेलखंड राज्य बनवाएंगे की जोर दार नारे बाजी की।
राज शांडिल्य का अभिनंदन गौरव जैन, वैभव बट्टा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र परिछा, आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अरशद खान, हरवंश लाल, शफीक मुन्ना, अखलाक मकरानी, साहिद खान, मनीराम कुशवाहा, अनिल रिछारिया आदि ने अभिनंदन किया।

img 20241031 wa00111419558436866836263

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *