राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेलवे की रन फॉर यूनिटी में दौड़े रेलकर्मचारी-डीआरएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ

Spread the love

जोधपुर,30 अक्टूबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा पूर्ण ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करने का आव्हान किया।

डीआरएम ने इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा मौजूदा परिवेश में उन्हें प्रासंगिक बताया।

इससे पहले राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़ आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियों ने भाग लिया। कार्मिक शाखा की लिपिक श्रीमती मनीषा सिंह ने राष्ट्रीय एकता दौड़ को डीआरएम ऑफिस से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

जिसमें डीआरएम पंकज कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर बुनकर,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,मंडल कार्मिक अधिकारी प्रभारी अभिषेक गांधी सहित सभी शाखाओं के अधिकारियों,कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।

दौड़ डीआरएम ऑफिस से रवाना होकर रेलवे स्टेशन पहुंच कर विसर्जित हुई। दौड़ में कर्मचारी भारत माता की जय के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए मुख्य मार्ग से गुजरे।

img 20241031 wa00105451491638599172557

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *