प्रथम राज्य स्तरीय पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में डॉ धनवंती सोनगरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया

Spread the love

26 27 अक्टूबर को प्रथम  राजस्थान राज्य पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप जोधपुर के अशोक उद्यान के कैपिटल स्पोर्ट्स  में आयोजित हुई राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता सेक्रेटरी संजय  गहलोत कपिल मिर्धा  ओमाराम मौजूद  रहे वही समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि उत्तम सिंह राजपुरोहित बी फिट स्पोर्ट्स महात्मा गांधी हॉस्पिटल के कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर डॉ पुंजराज राजपुरोहित जी  उपस्थित रहे
राज्य पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डॉ धनवंती सोनगरा पिता गौरीशंकर सोनगरा प्रताप नगर जोधपुर ने महिला सिंगल  S4 में कांस्य पदक हासिल किया यह पदक अपने माता-पिता गुरुजनों और दोस्तों को श्रेय दिया जाता है
डॉ धनवंती सोनगरा  कई अवॉर्डों से सम्मानित हो चुके हैं
1   ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया इन्होंने अपने शोध विषय हिंदी साहित्य में विकलांग की सामाजिक मनोदशा का अध्ययन आज और कल
2. सारथी यूथ फाउंडेशन राजस्थान कर्मवीर अवार्ड 2024
3. हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट भारत की हस्तियां अवार्ड 2024
4. कृष्ण चैरिटेबल फाउंडेशन अवार्ड 2024
5. मारवाड़ मैराथन दैनिक भास्कर अवार्ड 2024
6. 13वीं राज्य स्तरीय सीनियर पर एथलेटिक चैंपियनशिप में भाला फेक तस्करी फेक गोला फेंक मैं 5वी रैंक
7. भारत मानव सेवा सम्मान समारोह अवार्ड 2024

8   नेशनल महात्मा गांधी अवार्ड 2024

9. दिव्यांग जगत भारत रत्न अवार्ड 2024

img 20241030 wa00466913288499788172989

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *