श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल ने शिक्षा के क्षेत्र में भेंट किए 2 और कंटेनर

शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन का क्रम जारी
जसोल । बालोतरा
श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल ने शिक्षा के प्रोत्साहन को आगे बढ़ाते हुए महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम (405443) संख्या 10, आवासन मंडल, बालोतरा तथा महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय (अंग्रेजी विद्यालय), भील बस्ती, बालोतरा (455511) में अस्थाई कक्षा कक्ष हेतु आधुनिक सुविधा युक्त 1-1 कंटेनर (कुल राशि 7.50 लाख) भेंट किए।
महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम (405443) संख्या 10, आवासन मंडल में कंटेनर का लोकार्पण श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल की अध्यक्षता एवं देवाराम प्रजापत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बालोतरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
वहीं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), भील बस्ती, बालोतरा (455511) में कंटेनर का लोकार्पण कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल की अध्यक्षता, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी देवाराम प्रजापत के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इससे पूर्व भी संस्थान द्वारा महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम (405443) संख्या 10, आवासन मंडल को 6 कंटेनर (राशि 21.10 लाख) भेंट किए गए थे, जिनका लोकार्पण 21 अगस्त 2024 को संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल की अध्यक्षता एवं पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ था।
अतिथियों के उद्बोधन
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने कहा कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल द्वारा जनहित में निरंतर सामाजिक सरोकार कार्य किए जा रहे है। उसी के तहत शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत आज दो सरकारी विद्यालयों को आधुनिक सुविधा युक्त अस्थायी कक्षा-कक्ष उपलब्ध करवाए गए। संस्थान द्वारा किए जा रहे यह कार्य विद्यार्थियों के लिए विशेषकर गर्मी और वर्षा ऋतु में अत्यंत राहतकारी साबित होंगे।
डॉ. चौधरी ने महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) भील बस्ती, बालोतरा (455511) का उल्लेख करते हुए कहा कि वे इसे बालोतरा शहर का सबसे अव्वल दर्जे का विद्यालय बनाएंगे। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में अधिकांश विद्यार्थी कचरा बीनने वाले परिवारों से आते हैं, अतः इनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय का योजनाबद्ध एवं सुसंगठित मास्टर प्लान तैयार कर मुझे प्रेषित करें। मैं सरकार के साथ समन्वय बनाकर इस विद्यालय का सर्वांगीण विकास करवाऊंगा।
अंत में विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान – जसोल, संस्थान अध्यक्ष, ट्रस्टीज एवं समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा शिक्षा क्षेत्र में दिया जा रहा योगदान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम अध्यक्ष कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने कहा कि महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय, आवासन मंडल, बालोतरा में आयोजित मलखम प्रतियोगिता (खेलकूद प्रतियोगिता) के अवसर पर संस्थान अध्यक्ष आदरणीय रावल साहब किशन सिंह जसोल जब पधारे, तब उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ते हुए देखा। इस पीड़ा को अनुभव करते हुए उन्होंने उसी कार्यक्रम में विद्यालय हेतु अस्थायी कक्षा-कक्ष के रूप में आधुनिक सुविधा युक्त कंटेनर भेंट करने की घोषणा की।
संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के निर्देशन में भेंट किए गए यह आधुनिक सुविधा युक्त कंटेनर मां जसोल का पुष्प रूपी प्रसाद है।
कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का “विकसित भारत” बनाने का जो सपना है, वह इन्हीं विद्या मंदिरों के माध्यम से साकार होगा, क्योंकि इन्हीं विद्यालयों में भारत का भविष्य तय हो रहा है। केवल सरकारें इस दिशा में संपूर्ण कार्य नहीं कर सकतीं, इसके लिए समाज की अन्य संस्थाओं एवं भामाशाहों को भी आगे आकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। तभी विकसित भारत का सपना वास्तविकता बनेगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में जरूरतमंद विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। यदि उन्हें भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं तो संपन्न और जरूरतमंद विद्यार्थियों के बीच की दूरी को पाटा जा सकेगा।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने हाल ही में निर्णय लिया है कि सर्वप्रथम सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न संस्थाओं एवं भामाशाहों से अस्थायी कक्षा-कक्ष (कंटेनर) प्राप्त किए जाएं। उसी कड़ी में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल द्वारा यह सराहनीय कदम उठाया गया है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी देवाराम प्रजापत ने कहा कि जब-जब शिक्षा विभाग ने सहयोग की अपील की है, तब-तब श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल ने आगे बढ़कर मदद की है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा विद्यालयों को कंटेनर (अस्थायी कक्षा-कक्ष), पत्थर बेंचें, खेल सामग्री, तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों हेतु भोजन एवं जल व्यवस्था जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और विद्यार्थियों के लिए यह सहयोग अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक है। इसके लिए मैं पूरे बालोतरा जिले के शिक्षा विभाग की ओर से संस्थान का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
उपस्थित गणमान्य
“इस अवसर पर सीईटीपी ट्रस्ट मण्डल, बालोतरा के अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल के प्रधानाचार्य जेतमालसिंह राठौड़, भवानीसिंह टापरा, शिक्षाविद् मानसिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अनेकों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।”