युद्ध का मैदान हो या खेल का मैदान हो हर क्षेत्र में पाकिस्तान को हमारे से मुंह की खानी पड़ेगी :- एम एस बिट्टा

 युद्ध का मैदान हो या खेल का मैदान हो हर क्षेत्र में पाकिस्तान को हमारे से मुंह की खानी पड़ेगी :- एम एस बिट्टा
Spread the love

एशिया कप में हमारे खिलाड़ीयों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को धूल चटाई

रामदेवरा

ऑपरेशन सिंदूर हो या एशिया कप क्रिकेट जब भी पाकिस्तान हमारे सामने होगा सभी जगह पाकिस्तान को हमसे मुंह की खानी पड़ेगी। दुनिया भर में उसका चेहरा बेनकाब होकर रहेगा। एशिया कप क्रिकेट में हमारे खिलाड़ियों पर पाकिस्तानी खिलाडी तंज कस रहे थे। हमारी टीम ने उन्हें चारों खाने चित करते हुए धूल चटा दी। अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने रामदेवरा प्रवास के दौरान मीडिया से बात कर रहे घे।इससे पहले उन्होंने रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की। रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उनका स्वागत अभिनंदन किया गया स्मृति चिन्ह स्वरूप बाबा रामदेव की प्रतिमा भेंट की गई।बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से संचालित भोजशाला में उन्होंने जेड प्लस सुरक्षा कर्मियों के साथ बाबा रामदेव जी की प्रसादी ग्रहण की। वहां की व्यवस्था देखकर स्टाफ कर्मियों को धन्यवाद दिया। वह वहां पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ फोटो सेल्फी भी खिंचवाई मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने हमारी ताकत देखी थी। किस तरह से 2 दिन में ही उनके सैनिक घुटनों के बल आकर हमारे सामने गिड़गिड़ाने लगे थे। इसी तरह से पिछले दिनों एशिया कप क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने हुए तीनों बार हमारे युवा टीम ने उन्हें धूल चटा दी।जब जब वह हमारे सामने आँख उठाने की हिम्मत करेगा उसके फन को कुचल दिया जाएगा। उन्होंने एशिया कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं भी प्रदान की। इस अवसर पर तहसीलदार पोकरण थाना अधिकारी रामदेवरा सहित जेड प्लस सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post