कन्या पूजन कर , मां की आराधना की,भंडारा व भजन संध्या हुई संपन्न!

 कन्या पूजन कर , मां की आराधना की,भंडारा व भजन संध्या हुई संपन्न!
Spread the love

झांसी आज महानगर शाखा, उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल के तत्वाधान में निकट अतिया तालाब के पास गायत्री मंदिर में नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्याओं का पूजन आरती कर कन्याओं को भेंट स्वरूप उपहार में पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स ,स्टेशनरी, बैग, पर्स, बास्केट, स्टील की प्लेट स्टील, स्टील के गिलास, रुमाल ,चुनरी,खाने की सामग्री एवं हवा चने का भोग वितरित की गई व कन्याओं के पैर पूजन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, इस अवसर पर सभी महिलाओं ने कन्याओं की आरती कर उन को देवी स्वरूप मानते हुए मां की आराधना की कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा ने की व कहां की जगत जननी की पूजा कर हम लोग सब राष्ट्र निर्माण एवं विश्व कल्याण की कामना करते हैं
इस अवसर पर भंडारा व भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, कार्यक्रम में सीमा दुबे, रितु पांडे, अंजू सिंह, अनीता नरवरिया, दीपा सिंह, अमृता गावड़े ,संध्या सिंह, मधु झा, सरला ,संगीता सेन ,शोभा निगम , दीपमाला चौबे ,रश्मिराय आदि उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन कीर्तिसक्सेना व आभार नीता श्रीवास ने व्यक्त किया !

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post