बिलाडा = आतंकवादी विरोधी संगठन के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा का बिलाडा दौरा ।

 बिलाडा = आतंकवादी विरोधी संगठन के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा का बिलाडा दौरा ।
Spread the love

आतंकवादी विरोधी संगठन के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा आज एक दिन के बिलाड़ा दौरे पर रहे,जिसमें भावी के समाजसेवी प्रफुल्ल आगलेचा के वहां निजी कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही बिलाडा आई माता मंदिर ओर कल्पवृक्ष मंदिर के दर्शन करके देश की सीमा सुरक्षित हो भारतीय जवानों ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लंबी उम्र की कामना की इस दौरान एशिया कप में भारत पाकिस्तान मुकाबले में भारत टीम द्वारा एशिया कप नहीं लेने पर पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया बिट्टा ने कहा की आपरेशन सिंदूर में करारी हार के बावजूद पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों का खून उस ट्रॉफी देने वाले के हाथों से रंगे हुए थे मिशाइल गिरने की हरकते अपने हाथों से करना साथ ही जिस ट्रॉफी पर खून के हाथ रंगे हुए है उस ट्रॉफी को हमारे खिलाड़ी कैसे लेंगे ,एशिया कप भारत ने जीता वो पूरी दुनिया ने देखा । बिलाडा दौरा के दौरान बिलाड़ा डिप्टी पदमदान, cid से कानसिंह सिसोदिया , CBI, बॉम्ब स्क्वायड टीम,फूड सेफ्टी टीम ,समाजसेवी प्रफुल सीरवी,लक्ष्मण पटेल,लोकेश सीरवी, भावी सरपंच सुराराम सीरवी, मनोहर सिंह सहित बिलाडा पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा ।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post