जसोलधाम में शारदीय नवरात्रा पर्व के उपलक्ष में दसों दिवस होंगे विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन

श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल (जसोलधाम) में आसोज नवरात्रा – शारदीय नवरात्रा पर्व के उपलक्ष में दसों दिवस विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इसके तहत समस्त मंदिरों में विधिवत पूजन-अर्चन किया जाएगा तथा सोमवार, 22 सितम्बर को पवित्र हवनकुंड में विधिवत घट स्थापना संपन्न होगी।
विशेष घट स्थापना एवं हवन पूजन
घट स्थापना के इस अति-विशेष अवसर पर मां जसोल के असंख्य भक्तों की सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ति हेतु संकल्प के साथ संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल विशेष आहुतियाँ हवन में अर्पित करेंगे। इस दौरान विद्वान आचार्यों एवं पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पाठ एवं अनुष्ठान करवाए जाएंगे।
हजारों श्रद्धालु होंगे सहभागी
नवरात्रा पर्व में दर्शन लाभ का विशेष महत्व होता है। जिसके तहत देश के कोने-कोने से हजारों भक्त जसोलधाम पधारकर दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे और अपने परिवार की सुख-समृद्धि एवं शांति को लेकर मंगल की कामनाएँ करेंगे।
प्रथम दिवस का महत्व
वैदिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष शारदीय नवरात्रा पर्व 22 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे हैं। यह पर्व मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। प्रथम दिवस पर कलश स्थापना एवं विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
धार्मिक मान्यता है कि शारदीय नवरात्रा पर्व में नवदुर्गाओं की उपासना करने से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
घट स्थापना की तिथि व शुभ मुहूर्त
पंचांग अनुसार, शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 सितम्बर को है। जिसके तहत घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11:49 से दोपहर 12:38 बजे तक रहेगा, जो विशेष रूप से शुभ एवं फलदायी है।
पहले दिन का शुभ संयोग
शारदीय नवरात्रा पर्व की शुरुआत इस बार अत्यंत मंगलकारी है, क्योंकि इस दिन शुक्ल योग एवं ब्रह्म योग जैसे सकारात्मक संयोग बन रहे हैं। इन योगों में पूजा-अर्चना करने से साधक की सम्पूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
भक्तों हेतु संस्थान द्वारा की गई व्यवस्थाएँ
श्रद्धालुओं के सुचारु दर्शन एवं सुविधा हेतु संस्थान द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएँ की गई हैं, जिनमें विशाल वाहन पार्किंग, प्रसाद चढ़ाने की सुव्यवस्थित प्रणाली, मिस्टिंग सिस्टम एवं भीड़ नियंत्रण हेतु झीग-झेग प्रणाली, वृद्ध एवं दिव्यांग भक्तों हेतु व्हीलचेयर एवं गोल्फ कार्ट सुविधा, भोजन प्रसादी व्यवस्था, विश्राम हेतु वातानुकूलित हॉल्स, कमरे एवं डॉरमेट्रीज, शीतल पेयजल की उत्तम व्यवस्था, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों से निगरानी साथ ही पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम इत्यादि सुविधाएं शामिल है।