“चलो नागपुर” के उद्घोष के साथ जयपुर में संत नामदेव महासम्मेलन की तैयारियां

जयपुर। संत नामदेव महाराज राष्ट्रीय एकात्मता विश्व महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर जयपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह महासम्मेलन 17-18 जनवरी, 2026 को नागपुर में होगा।
पीपा क्षत्रिय समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने प्रसिद्ध रत्न उद्यमी और पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओम जी बड़गुर्जर के निवास पर चर्चा की। इस बैठक में महासम्मेलन आयोजन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भास्कर टोपे, मुख्य संयोजक श्री ईश्वर धिरडे, और मुख्य समन्वयक श्री अनंत जांगजोड़ अखिल भारतीय सर्वदर्जी महासभा राष्ट्रीय संयोजक अनिल महेश्वरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
जयपुर से पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री दीपक गोयल, वरिष्ठ सदस्य श्री राजकुमार कच्छावा, मुकुटलाल चौहान, तुलसीराम, छोटूजी सोलंकी, शांतिलाल टॉक और कई अन्य सामाजिक बंधुओं ने भी इस बैठक में भाग लिया।
चर्चा के अंत में, “चलो नागपुर” का नारा लगाया गया, जिसने समाज में एकता और उत्साह का संचार किया।