जोधपुर के प्रतापनगर में युवाओं ने गणेश चतुर्थी पर किया भव्य आयोजन, 11 किलो लड्डू का लगाया भोग

जोधपुर। प्रतापनगर क्षेत्र के युवाओं ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश प्रतिमा की स्थापना कर श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बप्पा को 11 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया गया।
“विनायक महोत्सव” के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में निकिता, हर्षिता, सोनिया, सिद्धार्थ, रोशन, नवनीत, संयम, तन्मय, अभय,लियाकत गौरव और भव्य सिंह की टीम ने मिलकर भव्य आयोजन किया। पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।