श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में वितरित किये 7,500 प्रसाद पैकेट

जसोल, बालोतरा। श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सेवा और सद्भावना का अद्भुत उदाहरण पेश किया। हर वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी संस्थान ने बालोतरा जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में माँ जसोल के भोग लगे प्रसाद के पैकेट वितरित कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।
संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने जानकारी दी कि संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के निर्देशानुसार यह सेवा कार्य निरंतर जारी है। इस वर्ष संस्थान की ओर से 7,500 प्रसाद के पैकेट जिले के कुल 26 सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में वितरित किये गए, जिससे हजारों छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
उन्होंने बताया कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल विगत वर्षों से सामाजिक, धार्मिक और जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रसाद वितरण की यह परंपरा बच्चों में देशभक्ति, एकता और उत्साह का संदेश देने के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भी मजबूत करती है।
स्थानीय लोगों ने भी मंदिर संस्थान के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जसोलधाम द्वारा किया गया यह प्रयास बच्चों के लिए जीवन भर यादगार पल के रूप में अविस्मरणीय रहेगा।