1500 वे यौमे विलादत पर मुफ्ती ए आजम ने किया पोस्टर विमोचन

हुजूर अकरम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के 1500 वें विलादते पाक के मौके पर इस साल कौम अंजुमन मेवाफरोशान की जानिब से बारगाह ए रिसालत में 1.25 करोड़ दुरूद शरीफ का तोहफा पेश किया जाएगा इंशाल्लाह। जिसके लिए आज 15 अगस्त को मुफ्ती आजम शेर मोहम्मद साहब ने पोस्टर का विमोचन किया और साथ ही तमाम लोगों से ज्यादा से ज्यादा दुरुद पढ़ने गुजारिश की। आप इस नंबर पर भेज सकते हैं +91 95710 25662
पोस्टर विमोचन के दौरान मुफ्ती शेर मोहम्मद साहब, मौलाना बरकत, लियाकत हुसैन, अतीकुर्रहमान, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद मुकर्रम, शाहनवाज मौजूद रहे