*जोधपुर – दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम*

Spread the love

*जिले के 54 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 12 व 13 जून को होंगे चिन्हिकरण शिविर*

जोधपुर, 10 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की जन कल्याणकारी एवं संवेदनशील बजट घोषणा के अनुरूप, राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट में विशेष योग्यजनों को अधिकतम सुविधा और सहयोग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक लाख दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता व पात्रता के अनुसार कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाने की महत्त्वपूर्ण घोषणा की गई है।

इसी क्रम में जिला कलक्टर जोधपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में चिन्हिकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पात्र दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें समयबद्ध रूप से कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जा सकें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जोधपुर के संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास ने जानकारी दी कि 12 एवं 13 जून 2025 को जोधपुर जिले के बालेसर, बिलाड़ा, शेरगढ़, पीपाड़ शहर, मंडोर, लूणी, ओसियां एवं तिवरी ब्लॉकों के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिन्हिकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इन शिविरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहेंगे। शिविरों में सर्वेक्षण व स्वावलंबन पोर्टल के माध्यम से चिन्हित दिव्यांगजनों की आवश्यकता के अनुरूप उपकरण चयनित किए जाएंगे तथा आगामी चरण में उन्हें वितरित किया जाएगा।

—000—

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *