भव्य रूप से विशाल भंडारा भजन संध्या व प्रसाद वितरण का हुआ आयोजन।

अतिथि बोले डॉक्टर सर्वेश द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों की बात होती है निराली।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगल के अवसर पर आई आई एम चौराहे पर स्थित अनंता फ्यूल स्टेशन पर मुरली धर तिवारी जी एवं उनके पुत्र डॉक्टर सर्वेश त्रिपाठी द्वारा विशाल भंडारा भजन संध्या व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरी सब्जी, बूंदी रायता, छाछ, पुलाव का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एस एस ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन अनिल सिंह चौहान, स्नो फाउंटेन कंपनी के चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव, हेल्थ सिटी विस्तार की मशहूर आई सर्जन डॉक्टर पूजा कनोडिया एवं शेखर अस्पताल के फीजिशियन डॉक्टर निशांत कनोडिया, डॉक्टर सुनील वर्मा फिजिशियन मैक्स अस्पताल, एफएएच अस्पताल के डॉयरेक्टर बी एल आनंद, विल्सन मिड सिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ रोमिल सेठ व लखनऊ मेयर के जन सम्पर्क अधिकारी प्रकाश उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी सूरज द्विवेदी, एवं सरकारी तंत्र के तमाम अधिकारियों समेत परिवार के लोगों ने कार्यक्रम को सफल बना डॉक्टर सर्वेश व उनके पिता का धन्यवाद किया। डॉक्टर सर्वेश ने अतिथियों का स्वागत भगवान का फोटो फ्रेम दे किया तथा सभी को डिनर के लिए आमंत्रित किया। भजन गायक शशांक सागर ग्रुप ने सभी को अपनी मधुर आवाज़ से मंत्रमुग्ध कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। अंत में आरती के साथ कार्यक्रम का शुभ समापन हुआ।