जोधपुर में ‘मेरा जुनून’ का एक दिवसीय ओरिएंटेशन संपन्न, 50 से अधिक लोगों ने शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने का लिया संकल्प

जोधपुर, 1 जून:
ज़ेन्सीएड्युक ग्लोबली लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित “मेरा जुनून” अभियान का एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आज जोधपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और स्कूली छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं तथा विलेज चैंपियन (महिला सशक्तिकरण) कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान ज़ेन्सीएड्युक के निदेशक श्री पंकज जी ने मेरा जुनून के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति योजनाओं और महिला सशक्तिकरण से जुड़े भविष्य के कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने और महिलाओं को नेतृत्व के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
इस ओरिएंटेशन में डिस्ट्रिक हेड मैना गोधा, ब्लॉक ऑफिसर इंद्रजीत गुड़ा ,फील्ड एग्जिक्यूटिव महेंद्र परिहार, संगीता प्रजापत, सुरेन्द्र कड़ेला, सुरेश कुमार, रुक्मा चौधरी,राहुल जुनागल,भवानी प्रसाद,जितेंद्र मेघवाल, सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और इस सामाजिक पहल को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार और महिलाओं के सशक्तिकरण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई। आयोजन की सफलता को देखते हुए निकट भविष्य में राजस्थान के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार के ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।