होनहार छात्रा टीना गोयल को किया सम्मानित

जोधपुर, 29 मई । 12 वीं कक्षा कला वर्ग में 98.20 प्रतिशत अंक हासिल करने पर श्री पीपा क्षत्रिय आम न्याति संस्थान, महामन्दिर, जोधपुर के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सुमेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल महामंदिर की होनहार छात्रा टीना गोयल पुत्री जितेन्द्र गोयल (ओढ़ानिया वाले) का सम्मान किया। संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा टीना गोयल को उनके निवास स्थान पर जाकर साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं टीना गोयल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। टीना गोयल के दादा मिश्रीलाल गोयल ने आगंतुक समाज बन्धुओं का स्वागत करते आभार जताया।