विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर जोधपुर मंडल में भारत स्काउट्स और गाइड्स द्वारा पर्यावरण पखवाड़े की शुरुआत

जोधपुर, 29 मई 2025 – विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भारत स्काउट्स और गाइड्स, जोधपुर मंडल द्वारा पर्यावरण पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस अवसर पर रेलवे लोको कॉलोनी में एवं रेलवे स्टेशन पर भी एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट्स और गाइड्स ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्थानीय निवासियों को एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। रैली के माध्यम से लोगों से एकल उपयोग प्लास्टिक का त्याग करने और स्वच्छता को अपनाने की अपील की गई।
अभिषेक गांधी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं जिला आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड में बताया कि यह पखवाड़ा कार्यक्रम 5 जून 2025 तक निरंतर जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों जैसे जोधपुर, पाली मारवाड़, पीपाड़ रोड और डेगाना पर स्काउट्स और गाइड्स द्वारा स्वच्छता रैलियों, नुक्कड़ नाटकों और अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज के हर वर्ग में स्वच्छता और सतत जीवनशैली के प्रति जागरूकता पैदा करना भी है।