प्रधानमंत्री गुरुवार को करेंगे अत्याधुनिक देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

 प्रधानमंत्री गुरुवार को करेंगे अत्याधुनिक देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
Spread the love


●बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देंगे सौगात
●जोधपुर मंडल की तीन नवविद्युतीकृत रेल परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित
●रेलवे ने दिया तैयारियों को दिया अंतिम रूप,अधिकारियों ने डाला डेरा

जोधपुर,20 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही गुरुवार को जोधपुर मंडल की नवविद्युतीकृत 395 किलोमीटर रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही वे रेलयात्रियों की सुविधा में विस्तार करते हुए बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस नई ट्रेन की देशनोक रेलवे स्टेशन से सौगात भी देंगे।

जोधपुर मंडल के देशनोक रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के आगमन और इसके उद्घाटन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां मंगलवार शाम तक जारी रही तथा उद्घाटन के उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन पर आकर्षक सजावट की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री बीकानेर प्रवास के दौरान पलाना गांव में होने वाले कार्यक्रम से देश के विभिन्न राज्यों के पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करने जा रहे हैं जिसमें से 102 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से तथा देशनोक स्टेशन का वह स्वयं उद्घाटन करेंगे। वे स्टेशनों के उद्घाटन के साथ ही जोधपुर मंडल की तीन नवविद्युतीकृत रेल लाइनें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री देशनोक स्टेशन बीकानेर-मुंबई स्टेशनों के बीच नई उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री का गुरुवार सुबह 11 बजे देशनोक पहुंचकर करणी माताजी के मंदिर में दर्शन कर रेलवे स्टेशन पहुंचने का कार्यक्रम है।

रेलवे प्रधानमंत्री के देशनोक दौरे की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में तेजी से जुटा है। मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने देशनोक पहुंच कर की गई व्यापक तैयारियों का जायजा लिया तथा स्टेशन पर आकर्षक सजावट,यात्री सुविधाओं की सुनिश्चितता व अन्य छोटी मोटी कमियां तत्काल दूर कर भव्य आयोजन के निर्देश दिए। इस दौरान जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण व सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा सहित जोन और जोधपुर मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी महाप्रबंधक के साथ थे।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीकानेर दौरे के तहत पलाना में होने वाले कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जोधपुर मंडल की फुलेरा-डेगाना(109 रुट किमी),फलोदी-जैसलमेर(157 रुट किमी) और समदड़ी-बाड़मेर(129 रुट किमी) नव विद्युतीकृत रेल लाइनें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन रेलमार्गों पर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है।

चमक उठा देशनोक रेलवे स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंर्तगत 14.18 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास के पश्चात देशनोक रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल गई है और यहां उपलब्ध कराई जाने वाली अत्याधुनिक व मूलभूत यात्री सुविधाओं से रेलयात्री बेहद प्रसन्न और गदगद नजर आने लगे हैं। रेलवे स्टेशन के पास ही स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं ने स्टेशन पुनर्विकास व जुटाई जा रही सुविधाओं की मुक्तकंठ प्रशंसा की।

क्या है और क्यों बनी अमृत भारत स्टेशन योजना

दरअसल, रेलवे मंत्रालय अमृत भारत स्टेशन योजना में देशभर के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से जुड़ी है। इन स्टेशनों को इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि वे सिर्फ एक यात्रा का ठिकाना न बनकर अपने-अपने इलाके की संस्कृति, वास्तुकला और परंपरा को दर्शाते हुए यात्रियों को एक अलग अनुभव दे सकें। इन स्टेशनों में यात्रियों के लिए बेहतर वेटिंग एरिया, हाईटेक टिकट काउंटर, कैफेटेरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, साफ-सुथरे टॉयलेट्स, बेहतर रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही इनका डिजाइन स्थानीय कला, इतिहास और संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *