देशनोक रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूमअमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित स्टेशन का 22 मई को होगा उद्घाटन

जोधपुर, 19 मई। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल स्थित देशनोक रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए कुल 14.18 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है। इस नवविकसित स्टेशन का उद्घाटन 22 मई 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक अवसर से पूर्व, दिनांक 19 मई व 20 मई को देशनोक रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे प्रशासन द्वारा भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति और वीरता की भावनाओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुतियों में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित कविताओं का पाठ तथा भारत के शूरवीरों की पराक्रमी गाथाओं का मंचन विशेष रूप से सराहनीय रहा।
इस अवसर पर स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित रहे और कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।
देशनोक रेलवे स्टेशन का यह नवाचार क्षेत्रीय विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और एक सुसज्जित परिवेश प्रदान करेगा।