भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भोजवाल समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
श्री अन्न कला बोर्ड गठित करने की मांग उठाई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भुर्जी कल्याण सोसाइटी के तत्वाधान में विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान भोजवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल भोजवाल महासंघ संयोजक इंजी उमाशंकर भोजवाल, संतोष भोजवाल शिवाजी,कामेश्वर नाथ भोजवाल, पार्षद विजय भुर्जी, रमेश भोजवाल व दीपक आर्य आदि ने उत्तर प्रदेश में माटी कला बोर्ड की तर्ज पर श्री अन्न कला बोर्ड के गठन समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से लखनऊ में मिलकर ज्ञापन सौंपा।
पांच सूत्रीय मांगों में भोजवाज समाज की उत्थान के लिए श्री अन्न कला बोर्ड का गठन करने,भोजवाल सरनेम को प्रदेश सरकार की पिछड़ा वर्ग की सूची में क्रम संख्या 38 पर भड़भुजा के साथ भोजवाल शब्द अंकित करने, भोजवाल समाज के भूमिहीन एवं अति गरीब परिवारों को खेती योग्य भूमि का सरकारी पट्टा प्राथमिकता के आधार पर आवंटन करने,भोजवाल समाज को सर्वाधिक पिछड़े वर्ग में रखकर इसका विकास किए जाने व भुर्जी की जातिगत जनगणना सरकार द्वारा करायी जाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आश्वासन देते हुए कहा कि उक्त मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखकर जल्द पूरा किया जाएगा।इस दौरान इंजीनियर उमाशंकर भोजवाल ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से कहा कि देश के आज़ाद हुए 78 वर्ष बीत गए। लेकिन भोजवाल समाज राजनीति से आज भी वंचित हैं। संख्या के हिसाब से भोजवाल समाज को हिस्सेदारी और भागीदारी भी मिलनी चाहिए।