संयुक्त राष्ट्र सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम में पैदल मार्च निकालकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश।

लखनऊ: आज दिनाँक 16 मई 2025 को संयुक्त राष्ट्र सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के अंतर्गत कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ तथा कंज्यूमर वॉयस के संयुक्त तत्वावधान में गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज, बिजनौर रोड लखनऊ में सड़क सुरक्षा पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छात्र, छात्राओं द्वारा पदयात्रा के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया तथा प्रतिभागियों ने सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेश शाही, ट्रैफिक निरीक्षक तथा उनकी टीम द्वारा सड़क सुरक्षित पदयात्रा व सुरक्षित साइकिलिंग तथा वाहन गति नियंत्रण की जानकारी दी गई और मोटर वाहन चालकों व सवारों को यातायात नियमों का पालन करने और तेज गति से वाहन न चलाने की सलाह दी। कंज्यूमर गिल्ड के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों की जानकारियां दी तथा स्पीड प्रबंधन व एक सशक्त सड़क सुरक्षा एक्शन प्लान की आवश्यकता पर बल दिया जिससे प्रदेश में सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में तेज गति से होने वाली मौतें, विशेष रूप से पैदल चलने वालों की संख्या काफी अधिक है और इसलिए सभी सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। सैयद एहतेशाम रोड सेफ्टी कॉर्डिनेटर द्वारा प्रतिभागियों को यातायात नियम की विस्तार से जानकारियां दी गई। गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कालेज की प्रिन्सिपल पी शुक्ला द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस पैदल मार्च में सैकड़ो की संख्या में प्रतिभागियों जिनमे, स्कूल के छात्र छात्राएं, शिक्षको, अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया।