जीआरपी थाना जोधपुर ने अवैध रूप से ले जा रहे चांदी के आभूषणों को किया जप्त

रेलवे स्टेशन जोधपुर से संदिग्ध शख्स नरपत राम के कब्जे से बिना कागजात के अवैध 33.016 किलोग्राम चांदी जैसी धातु के जेवरात जप्त
श्रीमान अभिजीत सिंह, IPS पुलिस अधीक्षक जी.आर.पी. जोधपुर, श्री संदीप सिंह, RPS पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत जोधपुर के निर्देशानुसार थानाधिकारी जी.आर.पी. थाना जोधपुर श्रीमती मुक्ता पारीक पु.नि. के निर्देशन में हाल ही आंतरिक सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुये मय जाप्ता के रेलवे स्टेशन जोधपुर पर गस्त चैकिंग के दौरान पार्सल कार्यालय जोधपुर के पास से शख्स नरपतराम के पास मिले बैग से बिना कागजात / बिल के परिवहन कर रहा माल मुश्तबा 33.016 किलोग्राम चांदी जैसी धातु के जेवरात जप्त किये । उक्त शख्स नरपत राम को धारा 126 (1), 170 (1) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में गिरफतार किया गया।
प्रकरण विवरण :-
दिनांक 08.05.2025 को आंतरिक सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुये रेलवे स्टेशन जोधपुर पार्सल कार्यालय के पास गस्त चैकिंग के दौरान शक्स नरपतराम पुत्र कानाराम प्रजापत उम्र 24 साल निवासी ग्राम पायला खुर्द पुलिस थाना सिणदरी जिला बाडमेर के पास मिले काले रंग के बैग मे ं चांदी जैसी धातु के माल मुश्तबा 33.016 किलोग्राम जेवरात के परिवहन के वैध कागजात / बिल इत्यादि के बारे में पूछा तो सही जवाब नहीं होने पर जरिये फर्द जप्ती के जप्त किया जाकर शख्स नरपतराम को अन्तर्गत धारा 126 (1), 170 (1) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 गिरफतार किया गया।
कार्यवाही मैं शामिल इस टीम का सहयोग रहा जिसमें श्रीमती मुक्ता पारीक, पु.नि. थानाधिकारी ।
श्री हेमराज सहायक उप निरीक्षक । श्री रामभरोसी हैड कानि न.14 । श्री रिडमल सिंह कानि.। श्री राजेन्द्र कानि न. 494 । श्री सुनील भादू कानि न. 291 । श्री खेमाराम कानि. न. 192 की मुख्य भूमिका रही ।