यूको बैंक द्वारा 06.05.2025 को रीसोर्स,एमएसएएमई एव एग्री कार्निवल का आयोजन किया

जोधपुर । यूको बैंक द्वारा दिनांक 06.05.2025 को रीसोर्स, एमएसएएमई एव एग्री कार्निवल का आयोजन किया गया। होटल वेगा बाइ ओज़ोन होटल्स में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक श्री अंबिकानन्द झा द्वारा कराया गया । इस अवसर पर यूको बैंक, जोधपुर अंचल के अंचल प्रमुख श्री जितिन चौधरी एवं जोधपुर क्षेत्र की शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के साथ यूको बैंक के सम्मानीय ग्राहक गण भी उपस्थित रहे। श्री अंबिकानन्द झा ने सभा को संबोधित करते हुए यूको बैंक द्वारा एमएसएमई एवं एग्री क्षेत्र में कार्यरत उद्यमों हेतु आरंभ की गयी नवीन योजनाओं की जानकारी दी एवं यह स्पष्ट किया कि यूको बैंक अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पादों के साथ उच्चतम मानकों की ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। बैंक के गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के उत्साहवर्धक परिणाम से सबन्धित जानकारी भी सभा को दी गयी।
कार्यक्रम के अगले चरण में श्री अंबिकानन्द झा द्वारा कुल रुपए 32 करोड मुल्य के ऋण आवेदनों के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त रुपये 20 करोड के ऋण आवेदनों हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति भी जारी की गई। सभा में उपस्थित ग्राहकों द्वारा बैंक की नवीन योजनाओं एवं अन्य विषयों में जानकारी हेतु पूछे गए प्रश्नो का समुचित उत्तर बैंक के अधिकारियों द्वारा दिया गया।
सभा का समापन श्री जितिन चौधरी, अंचल प्रमुख, जोधपुर अंचल द्वारा उपस्थित ग्राहकों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया। श्री चौधरी ने बैंक के सभी ग्राहकों को उनके विश्वास हेतु धन्यवाद दिया एवं भरोसा दिलाया कि बैंक अपने ग्राहकों की आवश्यकता अनुसार नवीन योजनाओं के साथ उनकी सेवा सदैव तत्पर है।