रानीखेत एक्सप्रेस कल वाया मेड़ता रोड होगी संचालित-अजमेर मंडल पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 15013 चलेगी बदले मार्ग से

 रानीखेत एक्सप्रेस कल वाया मेड़ता रोड होगी संचालित-अजमेर मंडल पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 15013 चलेगी बदले मार्ग से
Spread the love

जोधपुर,6 मई। जैसलमेर से काठगोदाम रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस 7 मई बुधवार को मारवाड़ जंक्शन की जगह मेड़ता रोड के रास्ते संचालित की जाएगी।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ जंक्शन यार्ड में तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा जिससे रेल संचालन प्रभावित होगा।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त ब्लॉक के चलते ट्रेन 15013,जैसलमेर- काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो बुधवार को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर- मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी व मार्ग के मेड़ता रोड और डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार ट्रेन, 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 6 मई को काठगोदाम से रवाना हुई है वह 7 मई को अजमेर-धारेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच 1 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *