आसोप कस्बे में सोनू तंवर की संदिग्ध मौत से जुड़ा मामला, सेन समाज ने जताया आक्रोश

आसोप कस्बे में हाल ही में घटित सोनू तंवर की संदिग्ध मौत के मामले में आज पीड़िता के परिजनों के साथ-साथ सेन समाज के सैकड़ों लोग जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां ग्रामीण एसपी श्री राममूर्ति जोशी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पीड़िता के पति, सास, ससुर और ननद की गिरफ्तारी की माँग की गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि सोनू को ससुराल वालों ने जान से मारकर उसे लटकाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर में ज़हर और चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या का प्रतीत होता है।
सेन समाज ने पुलिस प्रशासन पर इस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया और कहा कि अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे समाज में आक्रोश है।
ग्रामीण एसपी श्री राममूर्ति जोशी ने समाजजनों को निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई का विश्वास दिलाया और कहा कि मामले की तह तक जाकर सच्चाई सामने लाई जाएगी।
सेन समाज ने चेताया कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।