टीपू सुल्तान सेवा संस्थान की नव नियुक्त कार्यकारिणी का स्वागत

जोधपुर टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के जिलाध्यक्ष शाहरुख खान एस एस,उपाध्यक्ष लाल मोहम्मद अब्बासी, महासचिव मो जावेद खान,सचिव मोहसिन खान,सदस्य साहिल खान व उनकी टीम का मुस्लिम धर्म गुरु हज़रत सैय्यद मोईन अशरफ अल जिलानी सदर दारूल उलूम फैय्याजिया व उनकी टीम द्वारा माला साफा पहनाकर सम्मान व स्वागत किया गया । जिसमें टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सरफराज खान,रियाज़ खान मुल्लाजी महाराजा बेंड,मो इसहाक,मो कासिम,वसिम अकरम,सरफुद्दीन मसूदी मौजूद रहे ।