रानीखेत एक्सप्रेस कल वाया मेड़ता रोड होगी संचालित

-अजमेर मंडल पर तकनीकी कार्य के अंतर्गत रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक
जोधपुर,27 अप्रेल। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर तकनीकी कार्य हेतु लिए जा रहे ट्रैफिक ब्लॉक के कारण सोमवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसके तहत रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग वाया मेड़ता रोड किया जाएगा।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ जंक्शन रेलखंड के बीच धारेश्वर यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण ट्रेन 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो 28 अप्रेल सोमवार को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी तथा परिवर्तित मार्ग में मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना व कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी तरह उपरोक्त ब्लॉक के कारण ट्रेन 15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 27 अप्रेल को काठगोदाम से रवाना हुई है वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित की जाएगी तथा परिवर्तित मार्ग में ट्रेन कुचामन सिटी,मकराना,डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेगुलेट रहेगी
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन 14802,इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस जो 28 अप्रेल को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर-सोजत रोड स्टेशनों के मध्य 1 घंटे 15 रेगुलेट रहेगी अर्थात धीमी गति से चलेगी।