शर्मा होम्योपैथिक चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर इटवा को मिला एनएबीएच से मान्यता।

 शर्मा होम्योपैथिक चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर इटवा को मिला एनएबीएच से मान्यता।
Spread the love

सिद्धार्थनगर: विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ भास्कर शर्मा के क्लीनिक शर्मा होम्योपैथिक चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर इटवा सिद्धार्थनगर को एनएबीएच ने चिकित्सा सुविधा चाक चौबंद रखने हेतु एनबीएच ने मान्यता प्राप्त की है। एनएबीएच यानि नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फ़ॉर हॉस्पिटल्स ऐंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स, यह भारत में अस्पतालों की गुणवत्ता के लिए एक बेंचमार्क है जो गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के अंतर्गत आता है, जो राष्ट्र स्तर पर सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाले क्लीनिक व अस्पताल को मान्यता प्रदान करती है। शर्मा होम्योपैथिक चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर इटवा सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश का क्लीनिक है जिसे होम्योपैथी क्षेत्र में यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। क्लीनिक के मुख्य चिकित्सक डॉ भास्कर शर्मा प्रमाण पत्र प्राप्त होने की सूचना दी है। आपको बताते चले की डॉक्टर शर्मा विश्व के एकमात्र होम्योपैथिक चिकित्सक हैं जिन्हें लार्जेस्ट होम्योपैथी लेसन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है। इतना ही नहीं डॉक्टर भास्कर शर्मा ने विश्व की सबसे बड़ी होम्योपैथी पुस्तक होम्योपैथी एनसाइक्लोपीडिया मटेरिया मेडिका 2416 पेज पुस्तक का लेखन भी किया है। आयुष होम्योपैथी में एग्रेडेशन मिलने की खुशी में कुलपति प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय रांची झारखंड के प्रोफेसर डॉक्टर सुरेश अग्रवाल, इंडेक्स होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश के प्राचार्य डॉक्टर सी एल यादव, गया होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज गया के प्राचार्य रविंद्र कुमार, उपनिदेशक राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार के डॉक्टर रघुवीर शर्मा, पूर्व न्यायाधीश राज उपभोक्ता आयोग उत्तर प्रदेश के डॉक्टर चंद्रभाल श्रीवास्तव, पूर्व वैज्ञानिक भारत सरकार डॉक्टर बेगराज सिंह, डॉ सुरेश उजाला, संतोष कुमार महेश कुमार मौर्य आदि लोगों ने बधाइयां दी।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *