धार्मिक ध्वजा अपमान प्रकरण पर जय श्री राम सेना संगठन का वक्तव्य।
जोधपुर के घोड़ों के चौक क्षेत्र में दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सुबह 10:23 बजे एक असामाजिक तत्त्व द्वारा द्वेषपूर्वक हिन्दू धार्मिक ध्वजा को लात मारने का प्रकरण सामने आया है, जिसका CCTV फ़ोटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस घटना को लेकर संपूर्ण हिन्दू समाज आहत है और पूरे क्षेत्र के लोगो में आक्रोश व्याप्त है। घटनास्थल पर विरोध दर्ज करवाने हेतु सैकड़ो की संख्या में हिन्दू समाज सहित विभिन्न सामाजिक व हिन्दूवादी संगठन के लोग भी एकत्रित हुए है।
जय श्री राम सेना संगठन का ये मानना है की धार्मिक ध्वज के अपमान का ये कृत्य जोधपुर में हिन्दू समाज की भावनाएँ आहत करने और शांतिपूर्ण वातावरण को भंग करने हेतु किया गया लगता है और जिस भी असामाजिक तत्व ने धार्मिक ध्वज का अपमान किया है, वो पहलगाम के आतंकवादियों जैसी ही नफ़राती मानसिकता से ग्रसित है इसलिए ऐसे असामाजिक तत्त्व पर शीर्घातिशीघ्र धार्मिक भावनाएँ भड़काने के साथ साथ देश द्रोह का प्रकरण चलाया जाना चाहिए जिससे कि अगली बार से कोई व्यक्ति जोधपुर के शांतिपूर्ण वातावरण को भंग करने का सोचे भी नहीं।
जय श्री राम सेना संगठन की ये माँग है की जो भी असामाजिक तत्त्व धार्मिक ध्वज के अपमान में शामिल है उसपर 1 हफ़्ते के भीतर ही कार्यवाही कर दंडित किया जाना चाहिये जिससे ये समाज के लिये एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत हो और लोगो का भी न्याय व्यवस्था पर विश्वास बना रहे।