
मुख्यमंत्री पुनर्वास केंद्र में दी सेवा
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज जोधपुर द्वारा वृद्ध,बेघर,निराश्रित महिलाओं व पुरुषों के पुनर्वास केंद्र केंद्र मैं सुबह के भोजन करवाया गया
जायंट्स ग्रुप की सदस्य ममता बोहरा, नरेंद्र बोहरा, हितेश बोहरा प्रमुख सहयोगी रहे ।
अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि 40 महिलाएँ वृद्ध बेघर निराश्रित केंद्र में थी और 44 पुरुष वृद्ध बेघर निराश्रित पुनर्वास केंद्र में थे कुल 84 महिला और पुरुष थे ।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग राजस्थान व मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना के अंतर्गत यह केंद्र संचालित होते है । वहाँ के व्यवस्थापक रामचंद्र मोहन लाल आदि ने बहुत संयोजित तरीक़े से खाने के वितरण का कार्यक्रम आयोजित करवाया ।
कई प्रकार के सामाजिक कार्य के साथ साथ जायंट्स ग्रुप इस प्रकार के सेवा कार्य प्रतिदिन निरंतर पिछले 5 वर्षों से कर रहा है ।
ग्रुप की सदस्य लक्ष्मी राठौड़ आदि सदस्य उपस्थित रहे सभी आने वाली सदस्यों और सहयोगियों को अध्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया
संस्थान के संयोजक से वहा के संसाधन के बारे में चर्चा कि गई वहाँ की मूलभूत आवश्यकता की जानकारी ली गई और भविष्य में उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया गया
सभी बुजुर्गों से बात की उनके मन की बात जानी और उनके साथ समय व्यतीत किया उनको हास्य मनोरंजन के चुटकुले सुनाए और ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर हँसी का आनद लिया ।