अंडर 20 नेशनल फुटबॉल कैंप में झांसी के दो खिलाड़ियों चयन किया गया

 अंडर 20 नेशनल फुटबॉल कैंप में झांसी के दो खिलाड़ियों चयन किया गया
Spread the love

झांसी! फुटबॉल फेडरेशन के सचिव वाहिद खान ने बताया है अंडर 20 नेशनल फुटबॉल कैंप में झांसी के दो खिलाड़ियों पुष्कर वर्मा और तुषार गुरुंग का चयन किया गया ।इन खिलाड़ियों का चयन झांसी मंडल की टीम में शानदार प्रदर्शन करने पर किया गया है ।दोनों खिलाड़ी कैंट क्लब से खेलते हैं कोच देवेंद्र सिंह के द्वारा इन खिलाड़ियों को कोचिंग दी गई । दोनों खिलाड़ियों का चयन कानपुर में आयोजित की गई अंडर २० बॉयस स्टेट फ़ुटबॉल चैंपियनशिप के द्वारा किया गया । यह दोनों खिलाड़ी 24 /04/2025 को आगरा के एकलव्य स्टेडियम में कैंप अटेंड करेंगे ।झाँसी फ़ुटबॉल फेडरेशन सचिव वहीद ख़ान , अध्यक्ष जस्टिन सिंह, संरक्षक डॉक्टर तनवीर अहमद , अतीक अंसारी , मातादीन यादव , रईस खान, अफरोज अहमद ,विनोद यादव ,सलीम अख़्तर, शेख रफ़ीक पंकज रजक गगन कुमार पवन कुमार नितिन देव आदि ने जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर बच्चों का सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *