जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज चलेगी-सुपरफास्ट स्पेशल के संचालन से यात्रियों को होगी सुविधा

जोधपुर,16 मार्च। ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री यातायात के मद्देनजर रेलवे द्वारा सोमवार को जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा त्योहार पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री यातायात के मद्देनजर जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का तीन ट्रिप के लिए संचालन प्रारंभ किया गया है जिसके दूसरे ट्रिप के लिए ट्रेन सोमवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04825,जोधपुर से सोमवार सायं 5 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 9.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी तथा वापसी में ट्रेन 04826,बांद्रा टर्मिनस से मंगलवार सुबह 11.15 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।
ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 16 थ्री टायर एसी,2 स्लीपर,1 पेंट्रीकार और दो पॉवरकार सहित 21 डिब्बे होंगे तथा ट्रेन आवागमन में लूनी,पाली मारवाड़,मारवाड़ जंक्शन,रानी,फालना,जंवाई बांध,पिंडवाड़ा,आबूरोड, पालनपुर,महेसाणा,साबरमती,वडोदरा,भरूच,उधना, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।