सेन समाज के युवा मिले कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल से

जोधपुर सेन समाज के युवाओं ने सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल से औपचारिक मुलाकात की और होली कि शुभकामनाएं दी । वार्ड 30 उत्तर के पार्षद धीरज चौहान,विकास चौहान,रौनक सेन,गौरव पंवार,रितिक चौहान,भरत सेन और समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे । कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सेन समाज का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और होली की शुभकामनाए दी ।