तुर्की के आईटी एक्सपर्ट सोहैल – ज़ारा ने मौलाना आजाद विश्वविद्यालय का किया अवलोकन

 तुर्की के आईटी एक्सपर्ट सोहैल – ज़ारा ने मौलाना आजाद विश्वविद्यालय का किया अवलोकन
Spread the love

परंपरागत रूप से किया गया स्वागत अपने स्वागत से अभिभूत हुए अभिभूत

जोधपुर। विश्व में आईटी क्षेत्र की जाने-माने शख्सियत तुर्की के सोहैल और ज़ारा ने आज मौलाना आजाद विश्वविद्यालय का मुआयना किया और विश्वविद्यालय के क्रियाकलापों का जायजा लिया। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिससे वह बेहद अभिभूत हुए।

आईटी क्षेत्र में तुर्की के सोहैल और ज़ारा का काफी अच्छा नाम है। वे आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के एक्सपर्ट है। इन दिनों वे भारत भ्रमण पर आए हुए हैं। इसी दौरान आज वो अपने पारिवारिक मित्र सुलेमान मोदी के साथ बुझावर स्थित मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रांगण पहुंचे और विश्वविद्यालय का भर्मण किया। विश्वविद्यालय पहुंचने पर मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक और यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट (वाइस चांसलर) डॉ. जमील काजमी ने उनका स्वागत किया। श्री अतीक ने इन को मारवाड़ी आन, बान और शान के प्रतीक साफे पहना कर इनका इस्तकबाल किया।

बाद में विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. जमील काज़मी और डीन (पब्लिक रिलेशन एंड स्पोर्टस) डॉ. सैयद मोईनुल हक़ ने विश्वविद्यालय का भर्मण करवाया और विश्वविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। विश्वविद्यालय का मुआयना करने के बाद सोहैल ने कहा कि सीमित साधनों में विश्विद्यालय प्रशासन जो उत्कृष्ट कार्य कर रहा है वो काबिल ए तारीफ़ है। अपने स्वागत से वे बेहद अभिभूत हुए। इस दौरान विश्वविद्यालय के डीन डॉ. इमरान खान और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *